स्कोडा रैपिड ओनिक्स एडिशन लॉन्च, कीमत 9.75 लाख रूपए

प्रकाशित: सितंबर 21, 2018 05:15 pm । dineshस्कोडा रैपिड

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Rapid Onyx Edition

स्कोडा ने रैपिड सेडान का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसे स्कोडा रैपिड ओनिक्स नाम दिया गया है। इसकी कीमत 9.75 लाख रूपए से शुरू होती है जो 12.73 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह मिड वेरिएंट एम्बिशन से 1.57 लाख रूपए महंगी और टॉप वेरिएंट स्टाइल से एक लाख रूपए सस्ती है।

  रैपिड एम्बिशन रैपिड ओनिक्स रैपिड स्टाइल
पेट्रोल एमटी 8.99 लाख रूपए 9.75 लाख रूपए 10.75 लाख रूपए
पेट्रोल एटी 9.99 लाख रूपए 10.99 लाख रूपए 11.99 लाख रूपए
डीज़ल एमटी 9.99 लाख रूपए 11.58 लाख रूपए 12.58 लाख रूपए
डीज़ल डीएसजी 11.73 लाख रूपए 12.73 लाख रूपए 13.73 लाख रूपए

Skoda Rapid Onyx Edition

स्कोडा रैपिड ओनिक्स की खासियतें

  • ओनिक्स एडिशन में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, व्हाइट ब्लब और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं।
  • बाहरी शीशों, साइड मोल्डिंग, बी-पिलर और ट्रंक लिप पर ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
  • राइडिंग के लिए 16 इंच के अलॉय व्हील, ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग के साथ दिए गए हैं।
  • रैपिड ओनिक्स दो कलर लेपिज़ ब्लू और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध है।

Skoda Rapid Onyx Edition

  • केबिन में ड्यूल-टोन इबोनी-सेंड लैदरेट अपहोल्स्ट्री, वुडन फिनिशिंग के साथ दी गई है।
  • लैदर वाला फ्लेट-बोटम स्टीयरिंग व्हील, ब्लैक स्टीचिंग के साथ दिया गया है।
  • 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो मिररलिंक, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में रैपिड बैजिंग वाली स्कफ प्लेटें, रियर विंडस्क्रीन सनब्लाइंड, टेक्सटाइल मैट, फ्रंट और रियर कंसोल पर 12 वॉट का पावर सॉकेट भी दिया गया है।
  • रैपिड ओनिक्स में बाकी सभी फीचर मिड वेरिएंट एम्बिशन से लिए गए हैं। इस लिस्ट में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ऊपर-नीचे और आगे-पीछ एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे शामिल हैं।
  • रैपिड ओनिक्स ऑटोमैटिक में इलेक्ट्रॉनिक स्केबिलिटी कंट्रोल (केवल डीज़ल में) और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
  • स्कोडा रैपिड ओनिक्स में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का एमपीआई इंजन लगा है, जो 105 पीएस की पावर और 153 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टीडीआई इंजन लगा है। इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है।
  • दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एटी और डीज़ल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।

स्कोडा रैपिड ओनिक्स एडिशन की कीमत एम्बिशन वेरिएंट से 1.57 लाख रूपए ज्यादा है। इस में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, व्हाइट ब्लब वाले प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और 16 इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं।

यह भी पढें : स्कोडा इंडिया की वेबसाइट पर आई सुपर्ब स्पोर्टलाइन, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience