साल 2017 में दस्तक देने को तैयार हैं ये हाइब्रिड कारें…

संशोधित: दिसंबर 29, 2016 04:18 pm | rachit shad

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए कारों को सबसे ज्यादा जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस वजह से पिछले साल कुछ कारें बिक्री का बैन भी झेल चुकी हैं। इस के अलावा दिल्ली में तो लोगों को ऑड-ईवन जैसे नियमों का सामना भी करना पड़ा। इन सभी परिस्थितियों के बीच भारतीय कार बाज़ार में धीरे-धीरे हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी वाली कारों की ओर ग्राहकों और कंपनियों की रूचि बढ़नी शुरू हुई है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा हाइब्रिड कारों पर दी जाने वाली सब्सिडी और टैक्स छूट की वजह से इनके दाम भी कम हुए हैं।

हाइब्रिड कारों को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के बीच अब कई कंपनियां अपने नए मॉडल यहां उतारने जा रही हैं। यहां हम बात करेंगे लग्ज़री और प्रीमियम सेगमेंट की हाइब्रिड कारों और एसयूवी की, जो नए साल में भारत में दस्तक देंगी।

निसान एक्स-ट्रेल

  • संभावित कीमत: 30 लाख से 35 लाख रूपए
  • संभावित लॉन्चिंग: मार्च 2017
  • माइलेज दावा: 20.6 किमी प्रति लीटर

निसान की एक्स-ट्रेल एसयूवी नए साल में फिर भारत में वापसी करेगी। इस बार यह हाइब्रिड अवतार में आएगी और देश की इकलौती फुली हाइब्रिड एसयूवी बनेगी। इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। इसे लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलेगी। पेट्रोल इंजन की पावर 144 पीएस और टॉर्क 200 एनएम होगा। इलेक्ट्रिक मोटर से अतिरिक्त 41 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क मिलेगा। गियर ट्रांसमिशन के लिए सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

हुंडई सोनाटा हाइब्रिड

  • संभावित कीमत: 30 लाख से 35 लाख रूपए
  • संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक या 2018 के शुरू में
  • माइलेज दावा: 17.86 किमी प्रति लीटर

हुंडई नई सोनाटा को हाइब्रिड अवतार में उतारेगी। इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड, होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड और फॉक्सवेगन पसात जीटीई से होगा। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। पेट्रोल इंजन की पावर 156 पीएस और टॉर्क 190 एनएम होगा। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 51 पीएस और टॉर्क 205 एनएम का होगा। दोनों की संयुक्त पावर 195 पीएस होगी।

हुंडई आयनिक

  • संभावित कीमत: 30 लाख रूपए
  • संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक या 2018 के शुरू में
  • माइलेज दावा: 24.66 किमी प्रति लीटर

अगले साल लॉन्च होने वाली हाइब्रिड कारों में यह हुंडई की दूसरी पेशकश है। कंपनी ने इसे जिनेवा मोटर शो-2016 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और फुली इलेक्ट्रिक अवतार में उपलब्ध है। भारत में इसे केवल प्लग-इन हाइब्रिड अवतार में उतारा जाएगा। इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 61 पीएस होगी, जबकि पेट्रोल इंजन की पावर 105 पीएस और टॉर्क 147 एनएम है। इसमें 6-स्पीड, ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।

टोयोटा प्रियस

  • संभावित कीमत: 45 लाख रूपए
  • संभावित लॉन्चिंग: 2017 की पहली तिमाही
  • माइलेज दावा: 40 किमी प्रति लीटर

भारत में मौजूदा प्रियस को साल 2010 में उतारा गया था। उस वक्त ज्यादा दाम और औसत परफॉर्मेंस की वजह से प्रियस को बिक्री के अच्छे आंकड़े नहीं मिल पाए। अब बदलते दौर में लग्ज़री हाइब्रिड कारों के प्रति ग्राहक दिलचस्पी दिखा रहे हैं और टोयोटा की हाइब्रिड पेशकश कैमरी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में प्रियस की नई पारी पहले से ज्यादा सफल रह सकती है। इस में मौजूदा प्रियस वाले 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। पेट्रोल इंजन की पावर 98 पीएस और टॉर्क 142 एनएम है। इलेक्ट्रिक मोटर 72 पीएस की पावर देगी।

फॉक्सवेगन पसात जीटीई

  • संभावित कीमत: 45 लाख रूपए
  • संभावित लॉन्चिंग: 2017 के मध्य में
  • माइलेज दावा: 49.9 किमी प्रति लीटर

फॉक्सवेगन ने साल 2013 में पसात सेडान का प्रोडक्शन बंद किया था। तीन साल के ब्रेक के बाद कंपनी इसे फिर से भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस बार यह हाइब्रिड अवतार में अएगी। इसका मुकाबला होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड और टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से होगा। इस में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 156 पीएस की पावर देगा। इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर से भी जुड़ा होगा, जिसकी पावर 115 पीएस होगी। दोनों की संयुक्त पावर 218 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। इसमें 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा।

लेक्सस ईएस 300एच

  • संभावित कीमत: 70 लाख रूपए
  • संभावित लॉन्चिंग: फरवरी 2017
  • माइलेज दावा: 17 किमी प्रति लीटर

लेक्सस कारों का सीधे तौर पर मुकाबला जगुआर, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़-बेंज और ऑडी जैसे लग्ज़री ब्रांड से होगा। भारतीय ऑटो सेक्टर में लेक्सस अगले साल तीन कारों के साथ दस्तक देगी। इन में से दो कारें हाइब्रिड अवतार में आएगी। इन में एक है ईएस 300 एच, इसमें टोयोटा कैमरी हाइब्रिड वाला 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160 पीएस की पावर और 213 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होगा, जिसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 270 एनएम है। दोनों की (पेट्रोल+इलेक्ट्रिक) संयुक्त पावर 205 पीएस होगी।

लेक्सस आरएक्स 450 एच

  • संभावित कीमत: 60 लाख रूपए
  • संभावित लॉन्चिंग: फरवरी 2017
  • माइलेज दावा: 19.2 किमी प्रति लीटर

यह लेक्सस की दूसरी हाइब्रिड कार है, इसका मुकाबला ऑडी क्यू5 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी से होगा। इस में 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगी। इनकी संयुक्त पावर 312 पीएस होगी। इस में ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 7.8 सेकंड का समय लगेगा। 2.2 टन वजनी कार के हिसाब से रफ्तार के इन आंकड़ों को बेहतर कहा जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

2 कमेंट्स
1
P
praful
Dec 29, 2016, 8:24:30 PM

Superb...

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    v
    vipin kant
    Dec 28, 2016, 8:52:10 PM

    when will baleno diesel shvs launch

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंगकारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience